Friday 15 June 2012








बच्चों को सुनाते हुए कहानी रात में ..
अपना बचपन भी गुज़ारा उन जज़्बात में...

वो माँ की लोरी ... नानी-दादी की कहानी....
अब सब ख गयी है बडेपन के हालात में..

पापा की कहानी के गणेश -कृष्ण -राम ..
अब बँटने लगे कौम और ज़ात में .....

माँ के बनाये  के चीले - पोहे की जगह ..
अब पिज्जा , चाउमिन , बर्गर है हाथ में ....

बचपन में लगता इश्वर  तस्वीर निकालें हमारी.  ..
 हर बार कड़कती बिजली की घात में...

अब बिजली गिरती है धरती पर...
पर व पानी नहीं बरसता बरसात में ...

कागज़ की  थी नाव तो थी अपनी  ....
अब तो लेखा -जोखा लिखते है कागज़ात में.....

बचपन के संगी -साथी छुट गए सब अपने ...
सारा बचपन खो गया आज के खयालात में....  

No comments:

Post a Comment