Sunday, 20 May 2012









माँ ,

जो हौसला बढाती है ,

अपने दक्षिण अफ्रीकी,

काले बच्चों का,

माँ,

जो पीठ ठोंकती है,

अपने बहादुर और ज़ियाले,

फिलिस्तीनी और वियेतनामी बच्चों का,

जिसके आँचल तले,

सुरक्षित समझती है,

स्वयं को,,

दुनिया की दो तिहाई आबादी,

No comments:

Post a Comment