Sunday, 20 May 2012









वो राहे गुज़र पे मिलता है मुझको ,
कभी मिलता भी नहीं ,

मेरे अकेलेपन पर हँसता है कभी ,
कभी हँसता भी नहीं ,

सूरज की धूप तो खिली है आंगन में ,
अँधेरा क्यों है मेरे मन में ,

वो बसता है इस दिल की बस्ती में ,
कभी बसता भी नहीं ,

मैं सारा हाल -ऐ -दिल कह दूँ उसको ,
वो अपना हाल कभी बताता है ,
कभी बताता भी नहीं ,

No comments:

Post a Comment