चाक जो दिल को लगे ,, इसकी दवा रखते हैं ....
ज़ख्म खा कर भी लबो-गुल को सजा रखते हैं....
क्या पता कैसे बसाया है चमन को हमने ...
की खिज़ाओं को लुटा कर बादे-सबा रखते है.....
प्यार करना तो बुरा ही है हमेशा से यूँ ...
प्यार को सब से छुपा , दिल में दबा रखते हैं...
हसरतें अब भी दिलो -जाँ से तुझे मिलने की....
हम फ़िक्रो- ख्यालों कि यादों में सदा रखते हैं ...
ना गिनो हमको मुलाजिम में कि पथराये दिल से .....
हम मुलाज़िम हैं मगर इतनी अना रखते है....
शानदार रचना
ReplyDeletethanx a lot @bilaspur property market .......
Deleteक्या पता कैसे बसाया है चमन को हमने ...
ReplyDeleteकी खिज़ाओं को लुटा कर बादे-सबा रखते है.--बहुत खूब