Wednesday, 9 November 2011

जुलूस

 जुलूस

चौराहे पर भीड़ -भाड़,
भागम-भाग,
अलग-अलग,
लेकिन,
एक जैसे लगते लोगों का समूह ;

मानो घिसटता कोई ,
ठूंठ का जंगल,
जिधर से आता हुआ ,
उधर ही जाता हुआ रेला जैसे;

ट्रेफिक पुलिस के,
इशारे पर,
एक दुसरे के विपरीत,
आड़ी या खड़ी,
दो सामानांतर रेखाएं,
बनते हुए ,
ढेरों- ढेर बिंदु;

चल पड़े झुण्ड के झुण्ड,
बायीं ओर कहीं ,
दूर कहीं टिकीं हैं ,
उन सबकी नज़रें,

हत्प्रध ट्रेफिक पुलिस ठगा सा,
रुका ही रह गया,
उन्हें रोकता हुआ हाँथ उसका,

चलता हुआ जैसे जंगल,
सिर्फ हरा ही हरा दीखता है; 



No comments:

Post a Comment