बिजूका
खेत के बीचों बीच,
बरसों से खड़ा ,
बिजूका बेडौल,
विकराल उसका डील - डौल,
हँडियो का उसका सिर काला,
चुने से आँख, मुँह ,नाक - कान;
बांस की कमचिल के,
पैर हाँथ उसके,
हाँथ में ,
एक और कमचिल की छड़ी,
बूढ़े पक्षी ,चिड़िया, कौवा,
आदि के लिए,
बिजूका नहीं हौवा;
खेत के आकाश में ,
उनका उड़ना वर्जित,
कल परसों या,
कुछ ही दिनों पहले,
जन्मीं चिड़ियाँ दो- चार,
छोटीं सबकी सब नन्हीं ,
बहुत ही कम ऊँची,
उनकी उड़ान;
सारा सारा दिन,
खेत में चुगतीं दाने,
कभी बैठ जाती कंधो पर,
या चोंच से ठुनकती ,
काला गंजा सिर ,
No comments:
Post a Comment